Cyber Crime In Jamtara: जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव में एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी कर कुख्यात साइबर अपराधी मुख्तार अंसारी को धर दबोचा है।
पुलिस को आरोपी के पास से साढ़े 16 लाख रुपए नकद, 6 मोबाइल फोन और 5 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
जामताड़ा एसपी डॉ. एहतेशाम बकारीब ने बताया कि मुख्तार अंसारी साइबर अपराध का पुराना खिलाड़ी है और इससे पहले भी जेल जा चुका है। वह खुद को ई-कॉमर्स कंपनियों का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताकर लोगों को फोन करता था और फिर ऐप्स के ज़रिए उनके मोबाइल का एक्सेस लेकर बैंक खातों से पैसा उड़ा लेता था।
मुख्तार अंसारी ने पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और महाराष्ट्र में लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।