Jamshedpur Rural Deer Rescued घाटशिला प्रखंड के काशिदा के पास गुरुवार की सुबह एक हिरण को ग्रामीणों ने पकड़कर घाटशिला वन विभाग को सौंप दिया। हिरण को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद विभाग के पदाधिकारी और कर्मी वहां पहुंचकर हिरण को रेस्क्यू कर जमशेदपुर लाया गया।
वन विभाग के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि हिरण का उपचार जारी है और जल्द ही उसे टाटा जू में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि हिरण घाटशिला क्षेत्र के आसपास के जंगल से भटक कर काशिदा पहुंचा था।
ग्रामीणों ने बताया कि हिरण जंगल से भटक कर काशिदा आ पहुंचा था और कुछ कुत्ते उसे दौड़ा रहे थे। ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाकर हिरण को पकड़ा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि हिरण घायल भी था।
वन विभाग ने हिरण को रेस्क्यू कर उसका उपचार शुरू कर दिया है। डीएफओ ने बताया कि हिरण को जल्द ही टाटा जू में भेजा जाएगा, जहां उसका आगे का उपचार किया जाएगा। वन विभाग की इस कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।