• 2025-05-21

Beverage Corporation In Liquor Scam: शराब घोटाले मे बिवरेज कॉरपोरेशन के सात लोगों के खिलाफ जांच जारी

: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शराब घोटाले में झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन के सात लोगों के ख़िलाफ़ जांच जारी रखा है.

Beverage Corporation in liquor scam:

Ranchi एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शराब घोटाले में झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन के सात लोगों के ख़िलाफ़ जांच जारी रखा है. इन लोगों के ख़िलाफ़ सरकार की अनुमति के बाद पीसी एक्ट के तहत जांच की जा रही है. एसीबी ने जिस प्राथमिकी में आइएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को गिरफ़्तार किया है, उसमें इन अधिकारियों पर मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनियों द्वारा फर्जी बैंक गारंटी देकर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से साज़िश रच कर काम जारी रखने का आरोप है. इससे सरकार को आर्थिक नुक़सान हुआ.


लेकिन कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बैंक गारंटी के मामले में मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की. इसी मामले वित्त पदाधिकारियों के अलावा कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के ख़िलाफ़ अभी जांच जारी है. एसीबी ने इस मामले में करीब 156 पेज का साक्ष्य जुटाया है.

इनके ख़िलाफ़ जांच जारी है
सुधीर कुमार, महाप्रबंधक संचालन सह वित्त पदाधिकारी
सुधीर कुमार दास, महा प्रबंधक वित्त
नवेंदु शेखर, वरीय लेखापाल
उदय कुमार दास, उच्च वर्गीय लिपिक
अमित कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक
मोहसिन कमाल रजा, उच्च
शीतल कुमारी, सहायक लेखापाल