• 2025-05-21

Cabinet Meeting: कल झारखंड कैबिनेट की बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल 22 मई को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है.

Cabinet Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल 22 मई को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. यह बैठक कल गुरुवार की शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शुरू होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बैठक की जानकारी दी है.

इससे पूर्व 15 मई 2025 को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद मदिरा नीति को स्वीकृति मिली थी. इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स का दैनिक भत्ता 150 से बढ़ाकर 210 रुपए प्रतिदिन किये जाने पर भी सहमति बनी.