• 2025-05-21

Jamshedpur Suicide Attempt: युवक ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर की आत्महत्या की कोशिश, 57 प्रतिशत झुलसा, हालत नाजुक

युवक ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर की आत्महत्या की कोशिश, 57 प्रतिशत झुलसा, हालत नाजुक Jamshedpur: शहर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित दाइगुट्टू रोड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 22 वर्षीय कृष्णा कुमार सिंह ने बुधवार सुबह अपने घर में खुद पर केरोसिन तेल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। झुलसने के बाद युवक को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह 57 फीसदी जल चुका है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

परिवार के अनुसार, कृष्णा भुईयांडीह स्थित "ट्रू वैल्यू" कंपनी में काम करता है। मंगलवार रात वह करीब 12 बजे घर लौटा। बुधवार सुबह वह जागने के बाद फ्रिज से पानी लेकर पीया और फिर अपने कमरे में चला गया। कुछ ही देर बाद कमरे से आग की लपटें उठने लगीं। परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़ा और गंभीर हालत में कृष्णा को अस्पताल ले गए।

कृष्णा के छोटे भाई नीरज कुमार सिंह ने बताया कि वे इस घटना से हैरान हैं और उन्हें इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह समझ नहीं आ रही। उन्होंने बताया कि कृष्णा ने किसी तरह की परेशानी साझा नहीं की थी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्मदाह के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।