रजरप्पा से बड़ी खबर भुचुंगडीह की अवैध खदान में हादसा – आग बुझाने के दौरान मजदूर जमीन धंसने से लापता
Breaking news from Rajrappa: रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह में एक अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। आग बुझाने के कार्य के दौरान अचानक जमीन धंसने से एक ठेका मजदूर आग की लपटों में समा गया। लापता मजदूर की पहचान गोला थाना क्षेत्र के खोखा निवासी रवींद्र महतो के रूप में हुई है।
घटना उस वक्त घटी जब रवींद्र अन्य मजदूरों के साथ पानी की पाइप से आग बुझाने का कार्य कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शी गांधी महतो के मुताबिक, जमीन अचानक धंस गई और रवींद्र नीचे समा गया। बचाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की तेज लपटों ने सब कुछ मुश्किल बना दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाया। साथ ही सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद समेत कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि आग की सूचना पहले ही प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। यही लापरवाही आज इस दुर्घटना का कारण बनी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी मीरा देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं। हादसे को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है।
बिना सुरक्षा हो रहा था काम
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग बुझाने के कार्य में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं था। मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खतरनाक हालात में काम पर लगाया गया था। अवैध खदान में लगी आग को हल्के में लिया गया, जिसकी कीमत अब एक जान से चुकानी पड़ी है।
प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन चार घंटे बीत जाने के बावजूद रवींद्र महतो का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
हम इस खबर पर नजर बनाए हुए हैं। आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहें।