• 2025-05-19

Jamshedpur SDO Meeting: नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए सख्त निर्देश

नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए सख्त निर्देश Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों (Detention Warrant एवं Bond Warrant) के निष्पादन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायालय द्वारा निर्गत वारंटों पर प्रभावी एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करना था।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित पदाधिकारी न्यायालय से निर्गत D/W और B/W पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि वारंटों के निष्पादन के उपरांत अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित न्यायालय में शीघ्र जमा किया जाना अनिवार्य है।

इस बैठक में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी श्री मोजाहिद अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षकगण एवं क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संपन्न करने की दिशा में समन्वित प्रयासों पर बल दिया।