राजखरसावां-माहालीमुरुप रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर आज सोमवार को ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.
Train Accident: चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-माहालीमुरुप रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर आज सोमवार को ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान की पहचान नहीं हो पायी है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है.
आज सोमवार को खरसावां पुलिस को सूचना मिली की राजखरसावां-माहालीमुरुप रेलवे स्टेशन के बीच पोडाडीह गांव के पास अप लाइन पर पोल नं 289/3 और 289/5 के बीच ट्रेन के कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
शव के पॉकेट से किसी तरह का कोई कागजात या पहचान से संबंधित आईडी नहीं मिला है. मृतक का पूरा शरीर ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया है. इस घटना पर खुदकुशी करने की संभावना जतायी जा रही है. खरसावां पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है.