• 2025-05-19

Jamshedpur Two Arrested With Pistols: LIC ग्राउंड कदमा में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

LIC ग्राउंड कदमा में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी Jamshedpur: कदमा पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि बीते दिन रविवार को लगभग 11:30 बजे कदमा थाना क्षेत्र के LIC ग्राउंड में दो संदिग्ध व्यक्तियों के हथियार के साथ घूमने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर छापेमारी की। पुलिस दल को देखकर दोनों संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान अंकुर सिंह के पास से एक लोडेड देसी ऑटो पिस्टल, जिसमें दो जिंदा राउंड थे, तथा एक आईफोन बरामद किया गया। वहीं उदयभान सिंह के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, जिसमें एक जिंदा गोली थी, और एक आईफोन मिला।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि अंकुर सिंह पहले भी एक मर्डर केस में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह अपने साथी उदयभान सिंह के साथ मिलकर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था। दोनों अपने पास हथियार रखकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे थे।

इस संबंध में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की तत्परता से एक संभावित बड़ी घटना टल गई और शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।