पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि राज्य में इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा
Dalma Wildlife Sanctuary: जमशेदपुर के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं. इसे लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा किया. यहां उन्होंने 200 करोड़ रुपये की परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि दलमा को टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित किया जायेगा. यहां रोप-वे और ग्लास ब्रिज के साथ ही 30 नये कॉटेज बनाये जायेंगे, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.
जानकारी के अनुसार, मंत्री सुदिव्य ने बताया कि इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में दलमा का भी कायाकल्प किया जायेगा. यहां 500 स्क्वायर फीट में रोपवे बनाया जायेगा. इससे पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्र में घूमने का आनंद मिलेगा. इसके साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में हाइटेक पार्किंग की व्यवस्था भी होगी. उन्होंने कहा कि दलमा के टॉप और पिंडराबेड़ा क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को एक रोमांचक यात्रा का आनंद मिलेगा.
मंत्री सुदिव्य ने जानकारी दी कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक ग्लास ब्रिज भी बनाया जायेगा, जो लगभग 200 फीट लंबा होगा. इसके साथ ही 30 कॉटेज का भी निर्माण होगा, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जमशेदपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल लगभग 60 हजार से अधिक पर्यटक आते हैं. ऐसे में सरकार की इस परियोजना के पूरा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा. निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार के साथ जमशेदपुर डीसी, एडीसी, डीएफओ समेत कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.