Dalma will be developed: खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले के खूबसूरती को बढ़ाते दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी को और खूबसूरत बनाने की दिशा में झारखंड सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं.
यहां सैलानियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से कई योजनाओं पर सरकार काम करने जा रही है. इसी सिलसिले में रविवार को सूबे के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दलमा का भ्रमण किया और वन विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्रणा करते हुए इसे पर्यटक स्थल के रूप में कैसे विकसित किया जाए.
इसको लेकर कार्य योजना तैयार कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी ताकि सरकार के साथ-साथ वन विभाग को भी इसका लाभ हो और वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हो सके. मीडिया के सवालों पर मंत्री ने बताया कि सरकार दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी को और खूबसूरत बनाना चाहती है. यहां पर्यटकों के लिए इको टूरिज्म के साथ-साथ मल्टीपरपज इको टूरिज्म कॉटेज का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि दलमा के शीर्ष पर स्थापित प्राचीन मंदिरों को विकसित किया जाएगा. गेस्ट हाउस के साथ-साथ कॉटेज को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इन सारे प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने को कहा गया है. वही क्षेत्र में हाथियों के आतंक को लेकर उन्होंने कहा कि मूल रूप से यह हाथियों का ही इलाका है.
उनके आने और जाने के मार्ग के साथ किसी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा. उन्हें पूर्व की तरह ही क्षेत्र में विचरण करने देना है. वन विभाग उनके लिए भोजन- पानी का प्रबंध करें इसके निर्देश दिए गए हैं.
इस योजना से भी वन्य प्राणियों को काफी लाभ पहुंचेगा. इस मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
- सुदिव्य कुमार सोनू ( पर्यटन मंत्री झारखंड सरकार)