• 2025-05-18

Manav Seva Bank: मानव सेवा बैंक से जुड़कर लाखों की ठगी

गोड्डा के महागामा में मानव सेवा बैंक जुड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले

Manav Seva Bank:  गोड्डा के महागामा में मानव सेवा बैंक जुड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जानकारी देते हुए महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि 2019-2020 में मानव सेवा बैंक नाग से महागामा में फर्जी बैंक संस्थान खोलकर अन्य बैंको से अधिक ब्याज राशि देने का लोक लुभावन झांसा देकर अनेको लोगों से ठगी कर लाखों रूपये का गबन कर फरार।

अभियुक्त उक्त फर्जी बैंक के संचालक नमित कुमार जयसवाल,जो महागामा थाना , जिला गोड्‌डा अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग मकान किराये पर लेकर बदल-बदलकर रह रहा है।

जिसके विरुद्ध महागामा थाना में कुल सात काण्ड एवं गोड्‌डानगर थाना में एक काण्ड दर्ज है। उक्त अभियुक्त की विशारी हेतु पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा दिनाक 17.05.2025 की नामित कुमार जयसवाल को विधिवत रूप से गिसतार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त काण्ड के अन्य प्राथमिकी अभियुक्तों को खिलाफ गिरतारी / विधि-सम्मत कार्रवाई की जा चुकी है।गिस्तार अभियुक्त को विधिवत रूप से न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।