फैक्ट्री के जहरीले धुएं और प्रदूषण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, रिहायशी इलाके से हटाने की मांग
Bihar: पटना के दानापुर से है जहां के नासरीगंज इलाके में स्थित फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धुएं और बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को बड़ी संख्या में स्थानीय पुरुषों और महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और फैक्ट्री को रिहायशी इलाके से हटाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी की फैक्टी बंद करो फैक्ट्री से धुआं निकलना बंद करो,जैसे नारों से इलाके की सड़कें गूंज उठीं। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहा है, बच्चों और बुजुर्गों में सांस की बीमारियां बढ़ रही हैं।
एक स्थानीय महिला ने बताया, "हम रोज़ इस जहरीले धुएं में जीने को मजबूर हैं। धुएं की वजह से घर में कपड़ा पसारते है तो काला हो जाता है कफ भी काला निकलता है काई तरह की फेफड़े की बीमारियां हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस जनआंदोलन पर क्या रुख अपनाता है।