• 2025-05-18

Museum Day: झारखंड में इन जगहों पर बनेगा साइंस और ट्राइबल म्यूजियम

झारखंड में राज्य सरकार नया टूरिज्म हब तैयार कर रही है. इसे लेकर सरकार ने घाटशिला में ट्राइबल म्यूजियम

Museum Day:  राज्य सरकार ने जनजातीय समाज की परंपरा और संस्कृति को बचाने तथा प्रचार-प्रसार के लिए घाटशिला में ट्राइबल म्यूजियम (Museum Day) बनाने का फैसला किया है. इसके लिए काउंसिल द्वारा को-ऑर्डिनेशन बिल्डिंग हैंडओवर कर भवन में आधारभूत संचरना तैयार करने की कार्रवाई भी शुरू हो गयी है.

इसके साथ ही राज्य सरकार सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका के कैंपस में साइंस म्यूजियम की स्थापना करेगी. इस संबंध में मंत्री सुदिव्य कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद कोलकाता के साथ समन्वय कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. सरकार की इस पहल से न केवल राज्य के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि झारखंड आने वाले लोग राज्य के इतिहास को भी करीब से जानेंगे.

म्यूजियम स्थापना के साथ ही राज्य सरकार ने जमशेदपुर और बीआईटी सिंदरी में साइंस सेंटर और तारामंडल बनाने का भी निर्णय लिया है. इसे लेकर संबंधित विभाग को भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.

बीआइटी सिंदरी कैंपस में लगभग 8.20 एकड़ जमीन में 16 मीटर व्यास डोम के तारामंडल की स्थापना और साइंस सेंटर की स्थापना होगी. इसके लिए 23 करोड़ 40 लाख रुपये की योजना तैयार की गयी है. इसमें केंद्र सरकार ने 10 करोड़ 80 लाख रुपये और राज्य सरकार ने 13 करोड़ 32 लाख रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है.

बताया जा रहा है कि साइंस सेंटर की स्थापना के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इस डीपीआर को प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के पास भेजा गया है.

वहीं, तारामंडल में मुख्य रूप से डिजिटल फुल डोम प्रोजेक्शन सिस्टम, टेलीस्कोप और स्काई आबर्जेशन, एक्सहिबिट्स ऑन एस्ट्रोनॉमी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.