जमशेदपुर में साजिश की रात: मामूली विवाद के बाद घर में घुसकर महिला समेत तीन पर जानलेवा हमला, पूरी घटना CCTV में कैद
Jamshedpur: छोटा गोविंदपुर के जनता मार्केट इलाके में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों को उनके ही घर में घात लगाकर बुरी तरह पीटा गया है और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हमले में किरण तिवारी, राहुल तिवारी और रोहित तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। (नीचे भी पढ़े)
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप प्रज्ञा केंद्र वाली सड़क पर एक हाईवे ट्रक के बीच सड़क में खड़े होने को लेकर चालक और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान पीड़ितों ने भी ट्रक हटाने की बात कही थी। हालांकि उस समय मामला गर्मा-गरमी तक सीमित रहा, लेकिन असली हमला उसके बाद हुआ। (नीचे भी पढ़े)
पीड़ितों का आरोप है कि ट्रक चालक और खलासी ने इस मामूली विवाद को आधार बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर बदला लेने की ठान ली। रात में करीब 15-20 की संख्या में हमलावर पीड़ितों के अपार्टमेंट में घुस आए, जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक और लोहे की रॉड से तीनों पर हमला कर दिया। (नीचे भी पढ़े)
किरण तिवारी, राहुल और रोहित को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से योजनाबद्ध था। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरी नाराजगी है और उन्होंने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। (नीचे भी पढ़े)
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पीड़ित परिवारों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे हमले और बढ़ सकते हैं।