रोहतास नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्ली बनारा में सोन नदी में नहाने के दौरान पिता-पुत्र सहित तीन लोग डूब गए
Heartbreaking incident in Rohtas:रोहतास नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्ली बनारा में सोन नदी में नहाने के दौरान पिता-पुत्र सहित तीन लोग डूब गए। जिसमें काजीपुर के रंजन कुमार नामक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
जबकि पिता नागेश्वर शर्मा तथा एक अन्य युवक रितेश शर्मा के शवो की तलाश जारी है। बताया जाता है कि यह सभी लोग एक दाह संस्कार के लिए सोन नदी के किनारे गए हुए थे। दाह-संस्कार के बाद यह लोग सोन नदी में स्नान करने लगे।
इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूब गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से रंजन शर्मा नामक युवक को पानी से निकाल लिया गया है। जबकि रंजन के पिता नागेश्वर शर्मा तथा एक अन्य युवक रितेश की तलाश जारी है।
मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है तथा शवों को तलाश किया जा रहा है। इस भीषण गर्मी तथा धूप में भी सोन नदी के किनारे काफी लोग इकट्ठा हैं।