• 2025-05-17

Jamshedpur: मानगो को पानी दो! -- सौरभ विष्णु ने उठाई डिमना रोड में 3 नई पानी टंकियों और वाटर फिल्टर प्लांट की माँग

सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु ने शुक्रवार को एक बार फिर डिमना लेक से मानगो वासियों को जलापूर्ति सुनिश्चित करने के मुद्दे पर उपायुक्त अनंत मित्तल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। Jamshedpur: सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु ने शुक्रवार को एक बार फिर डिमना लेक से मानगो वासियों को जलापूर्ति सुनिश्चित करने के मुद्दे पर उपायुक्त अनंत मित्तल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डिमना रोड से गुरुद्वारा कॉलोनी तक पानी की गंभीर समस्या को रखते हुए कम से कम 3 नए पानी टंकियों के निर्माण की माँग की।

सौरभ विष्णु ने उपायुक्त को बताया कि इस क्षेत्र में डिमना मोड़ से लेकर गुरुद्वारा कॉलोनी तक कोई भी पानी टंकी मौजूद नहीं है, जिससे सुभाष कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, संकोसई, किस्तो नगर, उलीडीह, गुरुद्वारा बस्ती, मुंशी मोहल्ला और अन्य इलाकों में जल संकट बना रहता है।

उन्होंने उपायुक्त को अवगत कराया कि पूर्व में उनके निर्देश पर वे जल आपूर्ति से संबंधित अधिकारी आईएएस दीपांकर चौधरी से मिल चुके हैं। बातचीत के दौरान श्री चौधरी ने सेफ्टी पॉइंट वाटर हाइड्रेंट लगाने पर सहमति जताई थी और मामले की जाँच का आश्वासन भी दिया था।

सौरभ ने बताया कि डिमना से जो पानी की पाइपलाइन आ रही है, वह फिल्टर्ड नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने डिमना लेक के पास वाटर फिल्टर प्लांट की स्थापना का आग्रह भी उपायुक्त से किया, ताकि भविष्य में मानगो क्षेत्र में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

सौरभ ने यह भी माँग रखी कि नई पाइपलाइन के जहाँ-जहाँ जॉइनिंग पॉइंट्स हैं, वहाँ कमर्शियल ग्रेड के हैवी "T" वाल्व लगाए जाएँ। इसके अलावा मानगो फ्लाइओवर के प्रत्येक पिलर के नीचे हैवी ग्रेड फायर हाइड्रेंट लगाने की पूर्व माँग को भी उन्होंने दोहराया।

स्थानीय लोगों के जल संकट को दूर करने के उद्देश्य से सौरभ विष्णु द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस दिशा में ठोस कदम उठाता है।