• 2025-05-17

Ranchi News : कांके रोड से 88.63 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच गिरफ्तार

गोंदा थाना पुलिस ने नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है

Ranchi News : गोंदा थाना पुलिस ने नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित गिरोह के गुंजन सिंह, दुर्गा सिंह, अमरजीत यादव, रंजन बैठा और सागर कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 88.63 ग्राम ब्राउन शुगर, कार, मोबाइल और 96 सौ रुपये बरामद किए हैं। सभी को कांके रोड के कोंगे-जयपुर मार्ग से पकड़ा गया। सभी आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों में युवा, छात्र और अन्य के बीच ब्राउन शुगर की बिक्री किया करते थे। पूछताछ में सभी ने बताया कि वे गढ़वा के तड़ीपार राजा उर्फ चिंटू से मादक पद्धार्थ लाकर रांची में बिक्री करते थे।

सभी कांके और गोंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। नशीले पद्धार्थ के तीन धंधेबाज दुर्गा सिंह, गुंजन सिंह और अमरजीत यादव के विरूद्ध गोंदा, पिठौरिया और कोतवाली थाना में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना पर तलाशी के दौरान पकड़ाए डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि दुर्गा सिंह संगठित गिरोह का सरगना है, जो नशीले पद्धार्थ की बिक्री के क्रम में कांके डैम के रास्ते गढ़वा से ब्राउन शुगर लेकर अपने घर धावन नगर लाता है। इसी सूचना पर पुलिस टीम गुरुवार रात में झिरगाटोली में उनका इंतजार करने लगी।

इसी क्रम में जयपुर गांव की ओर से आ रही कार को जांच के लिए रोका गया। कार में दुर्गा सिंह अपने अन्य आदमियों के साथ सवार था। सभी के शरीर की तलाशी लेने पर गुंजन सिंह के पास से 19.75 ग्राम, दुर्गा सिंह के पास से 29.91 ग्राम, सागर कुमार के पास से 13.67 ग्राम, अमरजीत यादव के पास से 11.48 ग्राम और रंजन बैठा के पास से 13.82 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

तस्करों को होटवार जेल भेजा सभी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, पुलिस ने सभी तस्करों को होटवार जेल भेज दिया। नशीले पद्धार्थ की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी में सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, गोंदा के थाना प्रभारी अभय सिन्हा, दारोगा सन्नी कुमार, अशोक कुमार, जमादार प्यारी टूटी, रामेश्वर हांसदा, हवलदार आलोक टोप्पो, जयदीप टोप्पो, शिवपूजन यादव, मिथिलेश गोराई व अन्य पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।