थाना क्षेत्र के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट स्थित एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।
Jamshedpur: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट स्थित एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। घर के मालिक मनोज बाग अपने परिवार के साथ श्राद्ध कर्म में शामिल होने उड़ीसा गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बना डाला।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा 14 मई की शाम को हुआ, जब पड़ोसी राकेश नाग, जिन्हें तुलसी के पौधे में पानी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, घर आए और उन्होंने मुख्य दरवाजा टूटा हुआ देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मनोज बाग को दी।
किसी कारणवश परिवार तुरंत वापस नहीं आ सका, लेकिन 16 मई की शाम जब वे घर लौटे तो देखा कि घर के सभी दरवाजे टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया गया कि अलमारी में रखे गए कीमती जेवरात और नकदी गायब थे।
मनोज बाग यूनाइटेड क्लब में इंडोर गेम्स के कोच हैं। उन्होंने बताया कि 2 मई को उनके ससुर के निधन की सूचना मिलने के बाद वे अपने परिवार सहित उड़ीसा के बलांगीर जिले के टांडी घाट गांव गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को लिखित शिकायत सौंप दी गई है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।