• 2025-05-16

JAMSHEDPUR: रामाधीन बागान के पार्क को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, टेल्को थाना प्रभारी से की शिकायत

JAMSHEDPUR: रामाधीन बागान के पार्क को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, टेल्को थाना प्रभारी से की शिकायत

Jamshedpur: शहर के टेल्को स्थित मानीफीट रामाधीन बागान सार्वजिनक छठ के किनारे टहलने के लिए बनाए गए पार्क की कुर्सी को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसकी शिकायत लोगों ने टेल्को के थाना प्रभारी से की है. इसके बाद बस्ती के लोगों ने कहा कि अब वे डीसी से इसकी शिकायत करेंगे.

पार्क में होता है शराब का सेवन

लोगों का कहना है कि रात होते ही यहां पर शराब का सेवन कुछ लोग करते हैं. वे लोग स्थानीय नहीं बल्कि बाहर से आते हैं. पार्क में हो-हल्ला और गाली-गलौज करना आम बात होता जा रहा है. ऐसा होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इस छठ घाट को 2010 में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से बनाया गया था.