• 2025-05-16

Jharkhand Weather Report: भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत, रांची समेत 20 जिलों में बारिश की संभावना

राजधानी रांची समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा और बारिश की आशंका जतायी गयी है.

Jharkhand Weather report: झारखंड के विभिन्न राज्यों में आज मौसम सुहावना होने वाला है. राजधानी रांची समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा और बारिश की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा राज्य के शेष 4 जिलों गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में गर्मी और उमस महसूस होगी. कल 17 मई को भी मौसम का हाल यही रहेगा, जबकि 18 मई को पूरे राज्य में मेघ गर्जन, तेज हवा और बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

राज्य के मौसम में यह बदलाव 21 मई तक रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इधर गुरुवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. सरायकेला में सबसे अधिक 25 मिमी बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावा राजधानी रांची, बोकारो, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, तमाड़ और बुंडू में बारिश हुई.

एक ओर जहां कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हुआ, तो वहीं कई जगहों अपर भयंकर गर्मी पड़ी. कल गुरुवार को पलामू जिले का मेदिनीनगर सबसे अधिक गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा.