जमशेदपुर: रामनवमी के शुभ अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ स्थित हनुमान वाटिका मंदिर के पास उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब मंदिर के झंडा स्थल के पास असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक सामान रखा पाया गया। इस घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने आक्रोश जताते हुए एनएच 18 को टायर जलाकर जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क खाली कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ टस से मस नहीं हुई। साथ ही, मंदिर की घंटी और अन्य वस्तुओं के गायब होने की भी खबरें सामने आई हैं, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।
गौरतलब है कि इसी मंदिर में इससे पहले 17 फरवरी 2024 को भी प्लास्टिक में भरा आपत्तिजनक सामान पाया गया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उसकी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में पहले से ही असंतोष व्याप्त था, जो इस ताजा घटना के बाद उग्र रूप ले चुका है।
प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एनएच 18 जाम होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।