Chakradharpur: रेल लाइन ब्लॉक से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, टाटा होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले जांचें शेड्यूल
Chakradharpur:रेलवे प्रशासन ने चक्रधरपुर रेलखंड में आवश्यक
रखरखाव कार्य के चलते टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन को 13, 15 और 17 मई को
रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं, टाटानगर-हटिया
एक्सप्रेस 14 से 30 मई तक रद्द रहेगी.
पहले से रद्द हैं कई ट्रेनें
इससे पूर्व दक्षिण पूर्व रेलवे जोन
की ओर से कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं. इनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30
मई तक, टाटानगर-इतवारी
एक्सप्रेस 17 मई तक तथा टाटा-हटिया मेमू ट्रेन 25
से 30 मई तक
के लिए रद्द की गई है.
आद्रा ब्लॉक से झाड़ग्राम-धनबाद मेमू
प्रभावित
आद्रा रेलखंड में ब्लॉक के कारण
झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन का परिचालन 15 मई को
रद्द रहेगा. यह निर्णय रेलवे की ओर से सुरक्षा व मरम्मत कार्य को ध्यान में रखते
हुए लिया गया है.
खड़गपुर ब्लॉक से 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द
खड़गपुर रेलखंड में चल रहे ब्लॉक के
कारण टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली रांची, हावड़ा और शालीमार से जुड़ी 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 18 मई तक
रद्द रहेगा. इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे प्रशासन
ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति की
जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.