• 2025-05-14

Teenager With A Weapon: हथियार के साथ किशोर को पुलिस ने किया विधि निरुद्ध!

: मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा में दो बदमाशों के द्वारा हथियार लहराने की सूचना मरांची थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार को मिली

Bihar: मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा में दो बदमाशों के द्वारा हथियार लहराने की सूचना मरांची थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार को मिली.

इसी दौरान उन्होंने मौके  पर जाना उचित समझा,सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के साथ अन्य बलों को लेकर थानाध्यक्ष कसहा दियारा पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही दोनों युवक बाइक से भागने लगे.

बाइक से भगाने के दौरान उनकी टक्कर एक पोल से हो गई जिसके बाद एक किशोर बाइक के नीचे दब गया जिसे पुलिस ने तुरंत पकड़ा और बाइक उसके ऊपर से हटाया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा तथा एक मिसफायर कारतूस बरामद किए गए.

पुलिस ने किशोर को विधि निरुद्ध कर लिया है,तो वहीं उसके साथी गणेश को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी जारी है गणेश का ही ये किशोर सागिर्द बताया जाता है, जो अभी जुर्म की दुनिया का एबीसीडी सिखने में लगा हुआ है, गणेश पर बेगूसराय और पटना जिले में कई मामले दर्ज हैं,उसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही है थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गणेश की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है