जमशेदपुर में बंग भाषा समाज ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा।
Jamshedpur: जमशेदपुर झारखण्ड बंग भाषा के बैनर तले अपने विभिन्न मांगो को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया, साथ ही जिला उपायुक्त के माध्यम राज्य के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र शौंपा है
बंग भाषा समाज कर अध्यक्ष ने कहा कि रांची विश्व विद्यालय का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा गया था इसको , उसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भी नाम बदलकर बुधु भगत विश्वविद्यालय रख दिया गया है.
जिसको लेकर पुरे समाज मे एक आक्रोश है, आज जिला के सभी संस्था के लोग यंहा आ कर इसका विरोध किया है, वंही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे और भी आंदोलन करना पड़े तो उससे समाज के लोग पीछे नहीं हटेंगे, उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगे जल्द पूरा करे।