एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई पहाड़ी निवासी गीता सबर (36) का शव मंगलवार शाम झाड़ियों के बीच संदिग्ध हालात में मिला।
Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई पहाड़ी निवासी गीता सबर (36) का शव मंगलवार शाम झाड़ियों के बीच संदिग्ध हालात में मिला। महिला सोमवार को अपने घर से निकली थी और उसके बाद से लापता थी। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की, तो घर से कुछ दूरी पर खेत में झाड़ियों के बीच उसका शव पड़ा मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया। पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके।
पुलिस के अनुसार, गीता सबर की मौत वज्रपात (आकाशीय बिजली गिरने) या हीट स्ट्रोक (लू लगने) से होने की संभावना है। शव पर कालेपन के निशान पाए गए हैं, जिससे वज्रपात की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे कोई आपराधिक पहलू तो नहीं है।