झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की गहनता से जांच की जा रही है
Jharkhand: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की गहनता से जांच की जा रही है. इस जांच के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले से 2912 संदिग्ध लाभुकों की पहचान हुई है.
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को 3 कार्यदिवस के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
लाभुकों की प्राथमिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि कई लाभुक एक ही बैंक खाता संख्या से जुड़े हुए हैं. उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया है कि दोषी पाये जाने पर अब तक दी गयी पूरी राशि लाभुकों से वापस ली जायेगी.
इसके अलावा अगर किसी सरकारी कर्मी या पदाधिकारी की लापरवाही या मिलीभगत सामने आयी, तो उन पर विभागीय कार्रवाई होनी तय है.
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सत्यापित जानकारी उपलब्ध करायें और अगर किसी को भी फर्जीवाड़े की कोई सूचना मिलती है तो प्रशासन को सूचित करें.
मंईयां सम्मान योजना का उद्देश आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को पेंशन सहायता देना है. इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं, जो किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा रही हो. योजना के तहत लाभुकों को प्रतिमाह 2500 रुपए की सहायता राशि दी जाती है.