• 2025-04-05

JAMSHEDPUR: JCCN केबुल नेटवर्क के संचालक गोपाल कुमार का निधन, लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ

Meta Description

जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा स्थित JCCN केबुल नेटवर्क के संचालक टीम के प्रमुख सदस्य गोपाल कुमार का निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका लगातार इलाज चल रहा था. शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में किया गया. 

 

 
इस दौरान शहर के तमाम केबुल ऑपरेटर, उनके चाहने वाले और नजदीकी लोग मौजूद थे. करीब 50 साल के उम्र में उनके निधन से शोक का माहौल है. गोपाल कुमार काफी पुराने केबुल ऑपरेटर रहे है और वे जेसीसीएन को संचालित करने वाली प्रमुख टीम के सक्रिय सदस्य भी थे।