• 2025-05-05

Bollywood News:सितारे जमीन पर में अपने किरदार पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

Meta Description

 Bollywood : आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट से एक पोस्टर के साथ पर्दा उठ चूका है. यह फिल्म 2007 की तारे जमीन पर का सीक्वल है, जिसमें 10 नए चेहरे नजर आने वाले हैं. इस बार फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब फिल्म के थीम और आमिर खान के किरदार के बारे में जानने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं. ऐसे में आज हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

आमिर खान ने 9 अप्रैल को चीन में आयोजित Macau Comedy Festival के दौरान अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, सितारे जमीन पर लगभग तैयार है. ये तारे जमीन पर का सीक्वल है. थीम के लिहाज से ये दस कदम आगे हैं. ये दिव्यांग श्रेणी के लोगों के बारे में है. ये फिल्म प्यार, दोस्ती और जिंदगी के बारे में है. तारे जमीन पर ने आपको रुलाया था. ये फिल्म आपको हंसाएगी. ये कॉमेडी है लेकिन थीम वही है.

आमिर ने आगे अपने किरदार से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा, तारे जमीन पर में मेरा किरदार निकुंभ एक सेंसीटिव इंसान था. इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है और ये उससे बिल्कुल विपरीत है. ये बदतमीज है, पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और सभी को बेज्जत करता है. वो अपनी पत्नी से, अपनी मां से झगड़ता है. वो एक बास्केटबॉल कोच है जो अपने सीनियर कोच को पीट देता है. 

वो अपनी पत्नी से, अपनी मां से झगड़ता है. वो एक बास्केटबॉल कोच है जो अपने सीनियर कोच को पीट देता है. वो एक ऐसा इंसान है जो अंदरूनी तौर पर बहुत सारी चीजों से जूझ रहा है. वो कैसे बदलता है, ये कहानी उसी बारे में है. कैसे 10 लोग जिनमें से कुछ को डाउन सिन्ड्रोम है, कुछ को ऑटिजम है, वो उसे बेहतर इंसान बनने के बारे में सिखाते हैं. ओरिजनल ये एक स्पैनिश फिल्म है और हमने उसका इंडियन वर्जन बनाया है.