Ranchi:झारखंड में शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश दौर जारी रहेगा. एक दो जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की ओलावृष्टि की संभावना है. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने आसार जताये हैं कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. गुरुवार को सबसे अधिक तापमान में पाकुड़ में देखने मिला. यहां का पारा 38.7 डिग्री सेल्सियस था.
गढ़वा, पलामू, समेत इन जिलों में नहीं होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका व पाकुड़ जिले को छोड़ कर अन्य कई जिलों में गर्जन के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. एक‐दोजगहपरतेजहवाकेसाथओलावृष्टिहोनेकेसंकेतमिलेहैं. पांचअप्रैलसेमौसमसाफहोजायेगा. रामनवमीमेंमौसमसाफरहनेकीउम्मीदहै. हालांकि, अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. अभिषेक आनंद ने बताया कि सात अप्रैल से एक बार फिर आकाश में बादल छायेंगे और छिटपुट बारिश हो सकती है. यह बदलाव खास कर संताल परगना के इलाकों में देखने को मिल सकता है.
लोहरदगा, रांची समेत कई जिलों में हुई हल्की बारिश
वहीं, गुरुवार को झारखंड में दोपहर बाद तकरीबन सभी जिलों में मौसम में बदलाव हुआ. कई जगहपरतेजहवाकेसाथगर्जनऔरछिटपुटबारिशहुई. लोहरदगामेंपांचमिमीबारिशहुई. राजधानीरांचीमेंभीदोपहरबादतेजहवाचलीऔरआकाशमेंबादलछायेरहे. कुछजगहपरछिटपुटबारिशभीहुई. इससेमौसमसुहानाहोगया. देररातगढ़वा, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भी बारिश हुई. रांची का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस था.