दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भटवन और मधुबन गांव में बीती रात करीब 1 बजे भीषण आग लगने से लगभग 60 घर जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि, करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों का कोई भी सामान नहीं बच सका।
आग लगने का कारण बिजली के तार से उठी चिंगारी बताया जा रहा है, जिससे घरों में आग फैल गई।
बताया जाता है कि जब आग लगी, तब गांव के लोग गहरी नींद में थे। अचानक भड़की आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग दमकल और हैंडपंप के जरिए आग बुझाने का प्रयास करते रहे, जबकि अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां भी आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। जब तक आग बुझाई गई, तब तक पूरा गांव जलकर खाक हो चुका था और ग्रामीणों का सारा सामान नष्ट हो गया।