• 2025-04-02

Disneyland Jamshedpur: जमशेदपुर में लगा डिज्नीलैंड मेला, मात्र 10 रुपए है एंट्री टिकट, 200 से अधिक दुकानें; शाम को हो रही है लोगों की भीड़

Jamshedpur: इस गर्मी में जहां चिलचिलाती धूप में लोग जहां दिन में बाहर निकलने से परहेज करते है, वहीं शाम होते ही कदमा गणेश पूजा मैदान में लगे डिज्नीलैंड मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ आती है. जमशेदपुर में पहली बार लगे इस मेले में शहरवासियों के लिए मनोरंजन और खरीदारी का बेहतरीन विकल्प है.

महज 10 रुपए है एंट्री टिकट
मेले में 200 से अधिक दुकानें हैं, जो भारत के विभिन्न हिस्सों से आए हैं. इनमें खासतौर पर लकड़ी की हस्तनिर्मित वस्तुएं, कुर्ती, लहंगा, ज्वेलरी, हाउसहोल्ड आइटम, अचार, पापड़, नमकीन, आयुर्वेदिक दवाइयां और जड़ी-बूटियां शामिल हैं. इसके अलावा, खाने-पीने के ढेरों स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां चाट, गोलगप्पे, मोमोज, इडली-डोसा से लेकर मिठाइयों तक की विविधता मौजूद है. बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए 10 से अधिक झूले लगाए गए हैं, जिनमें बिजली झूला, ब्रेक डांस, जंपिंग झूला, टोरा-टोरा, ड्रैगन झूला आदि शामिल हैं. इन झूलों का आनंद लेने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

मेले को लेकर आनंदित है लोग
मेले का आनंद लेने पहुंचीं खुशी ने बताया, “यहां हर जरूरत की चीजें उपलब्ध हैं और शाम का समय व्यतीत करने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.” वहीं, कोलकाता से आई सुप्रिया ने कहा, “पहली बार जमशेदपुर में इस तरह का मेला देखकर खुश हूं. यहां खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन के भी शानदार साधन हैं, जिससे हर उम्र के लोग इसका आनंद ले सकते हैं.”

डिज्नीलैंड मेले के चलते कदमा गणेश पूजा मैदान में हर शाम रौनक देखने को मिल रही है. स्थानीय दुकानदार भी इस मेले को लेकर खुश हैं, क्योंकि यहां शहरवासियों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए लोग भी खरीदारी कर रहे हैं. अगर आप भी खरीदारी और मनोरंजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो कदमा गणेश पूजा मैदान में लगे डिज्नीलैंड मेले में जरूर आएं.