• 2025-04-02

Chandil Accident: बाल-बाल बची ट्रेनें! खाई में अटका ट्रक, बड़ा हादसा टला

सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर चांडिल थाना क्षेत्र के मानीकुई के पास मंगलवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। यह ट्रक टाटा की ओर से आ रहा था और चांडिल की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रक बीच में ही अटक गया। यदि वह थोड़ा और नीचे गिरता, तो नीचे से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर गिर सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

सूचना मिलते ही अद्रा रेल डिवीजन की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और ट्रक को निकालने में जुट गई। चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के सांसद प्रतिनिधि एवं डीआरयूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह ने बताया कि रेलवे पूरी सतर्कता बरतते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, ताकि रेलवे को कोई नुकसान न हो। इस दौरान ट्रेनों के परिचालन में भी विशेष सावधानी बरती जा रही है, और युद्धस्तर पर ट्रक को निकालने का कार्य जारी है।

गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए अद्रा डीआरएम तरुण हुरिया खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। उनके साथ जीआरपी, आरपीएफ, चांडिल और कांड्रा थाने की पुलिस के अलावा रेलवे की पूरी रेस्क्यू टीम मौजूद है।