Jamshedpur: बीते दिन बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे भुइयांडीह मटन दुकान के समीप फायरिंग की घटना का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम समीर जैना, विजय तिवारी उर्फ गोलू और अभिषेक कुमार सिंह है। इनके पास से दो देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और दो खोखा बरामद किए गए है।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो पा रही थी लेकिन पीड़िता रितु लोहार के द्वारा की गई शिकायत पर आरोपी समीर जाना को हिरासत में लिया गया जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। उसने टकलू लोहार के बेटे प्रिंस लोहार को धमकाने एवं उसकी पत्नी रितु लोहार पर फायरिंग करने की बात स्वीकारी।
सिटी एसपी ने बताया गया कि अभियुक्त समीर जाना के द्वारा टकलू लोहार की पत्नी पर फायरिंग करते समय उसका दोस्त अभिषेक कुमार सिंह भी एक देशी कट्टा के साथ घटनास्थल पर मौजूद था। फायरिंग के बाद एक छोरी के मोटरसाइकिल से भाग कर दोनों टेल्को गए और अपने दोस्त विजय तिवारी उर्फ गोलू को हथियार और गोली को छिपने के लिए दे दिया और फायरिंग के बाद खोखा अभिषेक कुमार सिंह को रखने दिया गया था।
इनके पास से दो देशी कट्टा, दो खोखा, एक जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल एवं एक एंड्राइड मोबाइल बरामद की गई है।