Jugsalai Spectrum Computer Education: आज जमशेदपुर जिला के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में स्पेक्ट्रम कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा के संयुक्त निरीक्षण में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए थे। उन्होंने बच्चों के साथ बात करते हुए शिक्षा और डिजिटल ज्ञान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त बनाने में एक बहुत बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच से मोहित मूनका, स्पेक्ट्रम कंप्यूटर एजुकेशन के आनंद प्रकाश, सुरभि शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, रजनी बंसल, स्वाति चौधरी एवं पूजा अग्रवाल समेत कई प्रमुख महिलाएं और सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला बच्चे बहुत खुश नजर आए और सभी ने इस पहल की सराहना किया है।