• 2025-07-16

School Teacher In Jharkhand:झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की बहार, 8200 नए शिक्षक होंगे नियुक्त

School Teacher In Jharkhand:झारखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही 8200 नए शिक्षक तैनात किए जाएंगे। इसमें 5600 प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक) और 2600 विज्ञान शिक्षक (कक्षा 6 से 8 तक) शामिल हैं।


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शिक्षा विभाग को सूचित किया है कि विज्ञान शिक्षकों का परिणाम अगले सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके 10 दिन बाद प्राथमिक शिक्षकों का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पोस्टिंग की प्रक्रिया परिणाम के एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी।


राज्य के लगभग 8500 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। ऐसे स्कूलों में नई नियुक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, ड्रॉपआउट दर अधिक होने वाले क्षेत्रों और जहां छात्र-शिक्षक अनुपात असंतुलित है, उन स्कूलों को भी प्राथमिकता सूची में शामिल किया गया है।


शिक्षकों की पोस्टिंग जिला स्तर पर की जाएगी। JSSC यह आंकड़ा शिक्षा विभाग को सौंपेगा कि किस जिले में कितने शिक्षकों की जरूरत है, जिससे योजना के अनुसार तैनाती हो पाए।