• 2025-07-15

Jamshedpur: गारावासा युवा क्लब के युवाओं की आस्था यात्रा, सुल्तानगंज से देवघर तक पदयात्रा शुरू

Jamshedpur: गारावासा युवा क्लब के तत्वावधान में भक्तिभाव और आस्था से ओतप्रोत एक विशेष पदयात्रा की शुरुआत सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए निकली। इस यात्रा में विद्यांशु, बजरंगी, सुमित, राहुल, कृष्णा, करान, आदित्य और आदि जैसे युवाओं ने भाग लिया है।


यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु गंगाजल लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं और “बोल बम” के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं। सावन के पावन महीने में यह यात्रा शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है और हजारों कांवड़िए हर वर्ष इस मार्ग पर चलते हैं।


गांव समाज से जुड़े गारावासा युवा क्लब द्वारा किया गया यह आयोजन युवाओं को आस्था, अनुशासन और समाजसेवा की ओर प्रेरित करता है। यात्रा की शुरुआत भक्तिपूर्वक सुल्तानगंज से हुई, जहां उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर सभी श्रद्धालु बाबा धाम की ओर रवाना हुए।

युवाओं का कहना है कि यह पदयात्रा केवल धार्मिक भावना नहीं, बल्कि आपसी एकता, शारीरिक सहनशक्ति और सामूहिक सद्भाव को मजबूत करने का एक माध्यम है।

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में ये सभी श्रद्धालु आगामी दिनों में जल चढ़ा कर अपनी यात्रा को पूर्ण करेंगे।