Jamshedpur: बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित साईं मंदिर के पास दो दिन पूर्व हुए गोलीकांड में घायल युवक आशीष भगत की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल आशीष को बेहतर इलाज के लिए परिजन कोलकाता ले गए थे, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन दास और सूरज दास शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज इस मामले का औपचारिक खुलासा किया जा सकता है।
बता दें कि घटना के बाद से ही बागबेड़ा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।