Jamshedpur: टाटा
स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के बेहतर ग्रेड रिवीजन और बोनस समझौते के लिए
शनिवार को यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट संजीव तिवारी तथा सहायक सचिव श्याम बाबू के
नेतृत्व में कमेटी मेंबरों ने बैठक की। यूनियन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक
में न्यू सीरीज के कमेटी मेंबरों की हुई महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय
लिया गया कि इन मुद्दों पर बात करने के लिए संजीव तिवारी तथा श्याम बाबू यूनियन
प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, महासचिव
सतीश सिंह तथा डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह से बात करने के लिए अधिकृत किए गए।
कमेटी मेंबरों ने कहा कि न्यू सीरीज के 7000 मजदूरों की बात है।
इसके लिए बेहतर बोनस तथा ग्रेड
रिवीजन समझौता होना चाहिए। बैठक में कमेटी मेंबरों ने कहा कि बोनस का फार्मूला
बेहतरीन है और इसी को जारी रखना चाहिए। उसके वितरण की प्रक्रिया में बदलाव की
आवश्यकता है। टाटा स्टील में कार्यरत सबसे आर्थिक रूप से कमजोर न्यू सीरीज के
कर्मचारियों के लिए जिनका डीए जीरो है, उनको
कैसे सम्मानजनक बोनस दिलाया जाए, इसपर
विचार किया गया। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि किस तरीके से 20 प्रतिशत से अधिक बोनस मिले।