• 2025-07-13

Jamshedpur CPI district conference: जमशेदपुर में 10-11 अगस्त को होगा CPI का जिला सम्मेलन, चुनाव आयोग के फैसले पर जताई नाराज़गी, केंद्र सरकार की नीतियों का किया विरोध

जमशेदपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की सिम्बुम जिला परिषद की बैठक रविवार को साकची स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भुवनेश्वर तिवारी ने की। बैठक की शुरुआत शोक प्रस्ताव से हुई, जिसमें पार्टी के दिवंगत नेता वास्ता सोरेन, रामानुज उपाध्याय, पुलवामा शहीदों तथा सीमा पर शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने राज्य और जिले में पार्टी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव को लेकर लिया गया निर्णय गरीब और वंचित तबके के मतदाताओं के अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने इस फैसले को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित बताते हुए चेतावनी दी कि अगर झारखंड में भी इस निर्णय को लागू करने की कोशिश की गई तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसका जोरदार विरोध करेगी।

बैठक में आगामी जिला सम्मेलन को लेकर भी प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। निर्णय लिया गया कि सीपीआई का जिला सम्मेलन 10 और 11 अगस्त 2025 को जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारी के लिए एक प्रतिनिधि चयन प्रणाली भी निर्धारित की गई, जिसके तहत हर पाँच पार्टी सदस्यों पर एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा।

बैठक में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पार्टी की आगामी रणनीति व संगठनात्मक मजबूती को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।