Jamshedpur: शहर की
धर्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्वारा साकची बाजार स्थित श्री शिव
मंदिर के दूसरे तल्ले पर मंगलवार 05 अगस्त
को जीण माता का सिंघारा एवं झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारी को
लेकर साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में संस्था की एक बैठक अध्यक्ष राजकुमार
रिंगसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कोषाध्यक्ष बिनोद खन्ना ने
महोत्सव 2025 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया,
जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। संस्थापक
शंभु खन्ना ने बताया कि इस धार्मिक महोत्सव में श्री जीण मंगल पाठ, माता का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, माता
जी का जन्मोत्सव, झूलन उत्सव, भजनों पर नृत्य एवं छप्पन भोग प्रसाद आकर्षण का केन्द्र रहेगा। बैठक
में प्रमुख रूप से बजरंग लाल अग्रवाल, शंभु
खन्ना, तुलसी खेमका, सुनील देबुका, गोपाल
बेगराजका, पवन शर्मा, मनोज खन्ना, पवन
संघी, अन्नत अग्रवाल आदि मौजूद थे।