Cyber Attack On JMM Official X Account:झारखंड में आए दिन साइबर हैकिंग के मामले सामने आते रहते हैं।जहां अब झारखंड में साइबर अपराधियों ने सत्ताधारी पार्टी JMM के ऑफिसियल X हैंडल को हैक कर लिया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर दी है।
साथ ही उन्होंने झारखंड पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेने और जल्दी जांच शुरू करने का आदेश दिया है.यह घटना एक बार फिर राजनीतिक दलों और संस्थाओं की सोशल मीडिया सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है।JMM का एक्स अकाउंट हैक होना सिर्फ एक साइबर हमला नहीं बल्कि राजनीतिक माहौल को प्रभावित करने की साजिश भी हो सकती है। अब तो जांच के बाद ही सारी बातों का खुलासा हो पाएगा ,फिलहाल झामुमो ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है।