• 2025-07-13

Elephant Menace Saraikela: सरायकेला के नीमडीह मे हाथियों की सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित, कई घरों को नुकसान

सरायकेला-खरसावां: जिले के नीमडीह प्रखंड के कई गांव इन दिनों जंगली हाथियों की बढ़ती सक्रियता से प्रभावित हैं। दलमा अभयारण्य से भोजन और पानी की तलाश में निकले हाथियों का झुंड ईचागढ़ क्षेत्र में डेरा डाले हुए है, जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या और सुरक्षा पर असर पड़ा है।
चांडिल वन प्रमंडल की ओर से ग्रामीणों को सावधान करने के लिए माइकिंग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है। तिल्ला पंचायत अंतर्गत कुशपुतुल गांव में एक ट्रस्कर हाथी ने शुक्रवार रात छह घरों में तोड़फोड़ कर दी और अनाज व अन्य खाद्य सामग्री को नुकसान पहुँचाया।

घटना के दौरान पूर्व मंत्री स्वर्गीय घनश्याम महतो की पत्नी घर में मौजूद थीं, जिन्हें समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में करीब 16 हाथियों का झुंड और एक ट्रस्कर हाथी लगातार सक्रिय है।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मुआवजे की प्रक्रिया में देरी और उचित निगरानी के अभाव में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बारिश के मौसम में हाथियों की सक्रियता और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है, क्योंकि फसलों और घरों को क्षति पहुँचने का खतरा बढ़ जाता है।

वन विभाग ने फिलहाल निगरानी बढ़ाने और माइकिंग के माध्यम से चेतावनी देने का कार्य जारी रखा है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।