देवघर:श्रावणी मेले के दूसरे दिन बाबा बैद्यनाथधाम की पवित्र नगरी में आस्था और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला। शनिवार की सुबह 4:14 बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले, जलार्पण की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा की एक झलक और जल चढ़ाने को आतुर थी।
जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई को जब बाबा मंदिर का पट खुला, तो सबसे पहले बाबा को कांचा जल अर्पित किया गया। इसके पश्चात मंदिर के पुजारी सुमित झा द्वारा विधिवत सरदारी पूजा कर मंदिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
भोर होते ही तिवारी चौक मोड़ से चिल्ड्रन पार्क तक कांवरियों की लंबी कतार लग चुकी थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, श्रद्धालुओं की भीड़ पंडित शिवराम झा चौक तक फैल गई। पूरे दिन बाबा के दर्शन और जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ती रही।
शनिवार को कुल 1,13,402 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पित किया। श्रद्धालु विभिन्न आकर्षक कांवरों के साथ मंदिर पहुंचे — कोई फूलों से सजे कांवर के साथ, तो कोई कांवर में मूर्ति सजाकर बाबा के चरणों में अर्पित कर रहा था।
हालांकि दिन भर बारिश नहीं हुई, जिससे उमस भरे मौसम में कांवरियों को थोड़ी असुविधा जरूर हुई, लेकिन बाबा के दरबार में पहुंचते ही सारी थकान श्रद्धा में बदल गई। मेले में सुरक्षा व्यवस्था और सेवा प्रबंधन भी संतोषजनक रहा।
श्रावणी मेला हर साल लाखों श्रद्धालुओं को एक साथ जोड़ता है, और इस बार भी आस्था का यह विशाल आयोजन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ जारी है।