• 2025-07-12

Jamshedpur Kadma Police In Action: कदमा में हथियार के साथ दो अपराधी युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना

Jamshedpur: जमशेदपुर के कदम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजनम नगर मरीन ड्राइव के पास दो युवकों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 11 जुलाई 2025 की रात करीब 10:30 बजे की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए रामजनम नगर स्थित छठ घाट के पास दोनों संदिग्ध युवकों को दौड़ाकर पकड़ा।


गिरफ्तार युवकों के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, उसमें लोडेड 7.65 मिमी के चार जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई है। पकड़े गए युवकों की पहचान राजेश महानंद और प्रशांत कापरी उर्फ बिट्टू कापरी के रूप में हुई है। राजेश ने बताया कि वे अपने दोस्त प्रशांत को हथियार देने के लिए मौके पर आए थे।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके विरुद्ध पूर्व में हत्या, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। कदमा थाना में इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।