बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है,वैसे ही राजनीतिक दलों के वादों की बौछार तेज़ होती जा रही है। जहां अब जनता को लुभाने की इस होड़ में एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में लिए गए इस फैसले से करीब 1 करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है।
इस फैसले से करीब 1 करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार के इस फैसले पर जहां एनडीए खेमे ने इसे जनकल्याणकारी बताया है, वहीं विपक्ष ने इसे तेजस्वी यादव की घोषणाओं की नकल और चुनावी मजबूरी करार दिया है।सरकार का दावा है कि यह फैसला गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए लिया गया है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि यह फैसला चुनाव के समय लिया गया है और इसका उद्देश्य वोट बैंक को साधना है।