• 2025-07-12

Baliapur Women Arrest Protest: बलियापुर महिलाओं की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों का देर रात प्रदर्शन, पुलिस और कंपनी के गुर्गों पर लगाया मारपीट का आरोप

धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसानबनी गांव में शुक्रवार देर रात उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई महिलाओं की रिहाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

मामला केटीएमपीएल (KTMPL) कंपनी द्वारा विस्थापितों के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

ग्रामीणों का आरोप है कि हिरासत में लेते समय पुलिस ने महिलाओं के साथ बलपूर्वक व्यवहार किया और लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज में कंपनी के कुछ लोग, जो सिविल ड्रेस में मौजूद थे, उन्होंने भी ग्रामीणों को पीटा।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में ही सिविल ड्रेस में मौजूद कंपनी के कथित गुर्गों ने महिलाओं और ग्रामीण पुरुषों को घसीट-घसीट कर पीटा। इससे नाराज ग्रामीणों ने रातभर गांव में प्रदर्शन किया और बलियापुर थाना पहुंचकर हंगामा किया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने केटीएमपीएल के उन गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जो कथित रूप से इस हमले में शामिल थे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस, कंपनी के प्रभाव में काम कर रही है और स्थानीय लोगों की बात नहीं सुनी जा रही।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की मांगों को लेकर क्या रुख अपनाता है और क्या जांच कार्रवाई करती है.