• 2025-07-12

Jamshedpur Birsanagar Police: चोरी की स्कूटी के साथ युवक गिरफ्तार, पूर्व में भी जा चुका है जेल

Jamshedpur: बिरसानगर थाना की पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाश दास के रूप में हुई है, जो बिरसानगर जोन नंबर 3 का रहने वाला है।


थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि हाल ही में बिरसानगर जोन नंबर 4 से एक स्कूटी की चोरी हुई थी। मामले की जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आकाश दास की तस्वीर सामने आई।


इसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।

गौरतलब है कि आकाश दास पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।