• 2025-07-12

Tatanagar Railway Station Parking Problem: टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में अप्रत्याशित ढंग से चार्ज बढ़ाना अव्यवहारिक एवं अतार्किक- विजय आनंद मूनका

Tatanagar Railway Station Parking Problem: सिंहभूम चैम्बर ऑफ काॅमर्स ऑफ इंडस्ट्री पिछले दिनों टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित वाहन पार्किंग स्थल की दरों में वृद्धि को अव्यवहारिक एवं आम नागरिकों के लिये न्यायसंगत नहीं होने का हवाला देते हुये दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा को पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराया है, तथा इसकी प्रतिलिपि माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार एवं प्रमंडलीय रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर को भी प्रेषित कर इसपर यात्रियों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि पिछले दिनों टाटानगर स्टेशन के पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग चार्ज में बेतहाशा वृद्धि कर दिया गया है, और पार्किंग के कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से इसकी वसूली की जा रही है। जो पूरी तरह अव्यवहारिक है और कहीं से भी आम नागरिकों के लिये न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा दिये जा रहे रसीद से छह घंटे की पार्किंग का अधिकारिक शुल्क 48/-रूपये है। जो रसीद के हिसाब से भी वाहन पार्किंग के लिये पहले से ही ज्यादा है, उसके बावजूद इस दर का भी घोर उल्लंघन करते हुये 500/-रूपये तक की मांग कर रहे हैं।

इसके भुक्तभोगी चैम्बर सदस्य भी हुये है, जिनसे आधे घंटे की पार्किंग के लिये पार्किंग कर्मचारियों द्वारा 100 रूपये तक लिये गये हैं तत्पश्चात वाहन छोड़े जा रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि स्टेशन की पार्किंग में पहले से ही काफी विसंगतियां व्याप्त है, जिससे वाहन पार्किंग करने वाले आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके बावजूद पार्किंग की दरों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि कर दी गई है। इससे ऐसा प्रतीत होता है रेलवे सेवा के लिये नहीं वरन पार्किंग से लाभ कमाने के लिये कार्य कर रही है। इससे आम नागरिकों में रेलवे के प्रति रोष व्याप्त है, तथा रेलवे की छवि भी धूमिल हो रही है। इसलिये इसपर रेलवे को त्वरित निर्णय लेते हुये उचित कार्रवाई करना चाहिए ताकि भारतीय रेलवे के प्रति लोगों की सोच नाकारात्मक न होकर साकारात्मक बने।
चैम्बर पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया ने भी रेलमंत्री, दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं चक्रधरपुर के प्रमंडलीय रेल प्रबंधक ने आग्रह किया है वे आम नागरिकों के हित में पार्किंग स्थल की विसंगतियों को दूर कर इसका अच्छी तरह से रखरखाव करे और पार्किंग चार्ज को पूर्व की तरह यथावत रखे।