• 2025-07-12

Haryana Father Killed His Daughter: पिता के लिए बना रही थी खाना, पिता ने ही दाग दी पीठ पर गोली

Haryana Father Killed His Daughter: हरियाणा के गुरुग्राम में फेमस टेनिस प्लेयर 25 वर्षीय राधिका यादव की उसी के घर में हत्या कर दी गई, हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका पिता दीपक यादव है, दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया था।
इसके बाद उसकी कोर्ट में पेशी हुई, सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी दीपक यादव को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है, आरोपी पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या की अलग-अलग वजह बताईं है। पहले उसने कहा कि वह राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था, क्योंकि लोग उसे बेटी की कमाई पर खाने का ताना देते थे।
फिर पुलिस पूछताछ में उसने यह बताया कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो उसे पसंद नहीं था, जिसे उसने बार-बार हटाने की बात कही थी लेकिन राधिका मानी नहीं, ये खौफनाक वारदात गुरुवार (10 जुलाई) की सुबह करीब 10.30 बजे हुई, जब गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में राधिका यादव अपने घर में मौजूद थी, सुबह के समय राधिका किचन में अपने पिता के लिए ही खाना बना रही थी, जब दीपक यादव ने उसकी पीठ पर तीन गोलियां मार दीं।
आज जो समाज में लड़का और लड़की के बीच कोई भेदभाव नहीं समझा जाता लेकिन ये वारदात ने सबको हिला कर रख दिया है। आरोपी पिता को पुलिस ने अपने हिरासत ने ले लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।